Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- लालसिंह राठौड़ के नाम से मैसेज आए तो हो जाइए अलर्ट!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों से आमजन के साथ पुलिस भी परेशान है। लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि पिछले एक पखवाड़े में करीब पचास ऐसे मामले पुलिस के सामने आए है। जिसमें फेसबुक के जरिये रूपयों की डिमांड की गई है। आज बीकानेर जिले में दो ठगी के मामले सामने आया है। जिसमें पहला मामला यह है कि एक पत्रकार से ठगी की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि आज तक के टीवी रिपोर्टर रवि विश्नोई से ट्रेफिक पुलिस में तैनात कान्सटेबल लालसिंह राठौड़ की फेसबुक आईडी के जरिये यह ठगी करने का प्रयास किया गया है।

वहीं दूसरा मामला बापू कॉलोनी कर है, जहां पीरूसिंह मेड़तिया नामक व्यक्ति के साथ 5000 रुपए की ठगी हुई है। इस संबंध में पीरूसिंह ने पुलिस थाने में लालसिंह राठौड़ के खिलाफ शिकायत की है। पीरूसिंह ने खुलासा न्यूज़ को बताया कि मेरे फेसबुक मैसेजर पर लालसिंह राठौड़ नामक व्यक्ति ने बताया कि अभी मैं हॉस्पीटल में हूं, किसी दोस्त का एक्सीडेंट हो गया इसलिए पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके बैंक के खाता में डालने की बात कहते हुए यह भी विश्वास दिलाया गया कि ये राशि उन्हें अगले दिन लौटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वह इस ठग के विश्वास में आ गए और तुरंत प्रभाव से उनकी बैंक में पैसे डलवा दिए।  अगर आपके पास भी लालसिंह राठौड़ नामक किसी व्यक्ति का मैसेज आए तो सावधान हो जाइए वरना आपके साथ भी ठगी हो सकती है।

 

Join Whatsapp 26