
बीकानेर से खबर- रेस्टोरेंट के पास हादसा, एक की मौत, बालिका घायल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मातूराम की मौके पर ही मौत हो गई और घायल बालिका को हॉस्पिटल लेकर आया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक अंधा था।
मिली जानकारी के अनुसार सीजराल रेस्टोरेंट के पास 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी है। हुआ यूं कि गांव शेरेरा का निवासी मातूराम ब्राह्मण अपने रिश्तेदारी में आया हुवा था और हाइवे से गांव पूनरासर जाने के लिए बस पकड़ रहा था। हाइवे पर आ रही बस इन सवारियो को लेने के लिए अचानक से रुकी तो उसे ओवरटेक कर रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने बस में चढऩे की कोशिश कर रहे मातूराम को कुचल दिया और बालिका टक्कर लगने से घायल हो गई।


