
रामदेवरा से लौट रहे बीकानेर के मूंधड़ा परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नापासर। जोधपुर जिले के बाप क्षेत्र में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। एक ही परिवार के सदस्य रामदेवरा दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान टायर फटने से बोलेरो पलट गई।
पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले के नापासर के कुछ लोग एक बोलेरो में सवार होकर लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करने रामदेवरा गए थे। वापसी के दौरान बाप थाना क्षेत्र के गाडना गांव के समीप बोलेरो का टायर फट गया। तेज रफ्तार के कारम ड्राइवर बोलेरो को नियंत्रित नहीं रख पाया और यह सड़क से नीचे उतर कई बार पलटी खा गई। बोलेरो में सवार आठ लोग अंदर फंस गए। इस दौरान वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला। तब तक एक युवक रामकिशन पुत्र शिवलाल की मौत हो चुकी थी। जबकि इस हादसे में गोविन्द राम, बंशीलाल, प्रियांशी, अयोध्या, सरोत्रा, सुमित्रा व शारदा घायल हो गए। सभी घायलों को बाप अस्पताल लाया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया।


