मेहता साहब.. बीकानेर में खुल्लेआम घूम रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, हालात डरवाने

मेहता साहब.. बीकानेर में खुल्लेआम घूम रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, हालात डरवाने

– कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक तरफ जहां गहलोत सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में लॉकडाउन लगाकर कोरोना रोकथाम का भरसक प्रयास किया जा रहा है , वहीं दूसरी और बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव शहर में खुल्लेआम घूम रहे है। शहर में घूमने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। घरों में क्वारंटाइन किए गए अधिकतर लोग बाजार व गांवों में बेखौफ घुमते हुए देखें जा रहे हैं। इन पर ना तो पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है न स्वास्थ्यकर्मी। लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। कइ लोगों का कहना है कि कोरोना पॉजीटिव लोगों को प्रशासन भगवान भरोसे छोड़ दिया है। खुलासा पड़ताल में सामने आया कि घरों में क्वारंटाइन किए गए पॉजीटिव मरीज आराम से बाजार में घूमते-फिरते हैं, इन्हें कोई रोक टोक नहीं है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हालातों को देखते सिस्टम पूरी तरह फैल साबित होता नजर आ रहा है।स्थिति यह है कि शहर में जहां पैर रखो, वहीं खतरा बना हुआ है। हालात डरवाने है। अगर यही स्थिति रही थी कि हालात बेहद गंभीर होंगे। कलक्टर मेहता साहब.. इस तरह पॉजीटिव मरीज शहर में खुल्लेआम घूमेंगे तो संक्रमण कैसे रूकेगा ? इस गंभीर मसले पर शीघ्र संज्ञान लेना होगा, वरना परिणाम भयानक हो सकते है।

बीकानेर में युवा खतरे में ! कोरोना का अटैक ज्यादा, खुलासा की अपील- संभल जाओ
गुरूवार की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी आ गई है। इसके साथ ही लगातार तीसरे दिन बीकानेर में बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। अभी आई रिपोर्ट में करीब 274 पॉजिटिव आए हैं। वहीं सुबह की रिपोर्ट में 452 पॉजिटिव थे। गुरूवार का कुल आंकड़ा करीब 726 पर पहुंच गया है। 726 पॉजिटिव करीब दो हजार सैंपल जांच में से आए हैं। इसके साथ ही पांच हजार का आंकड़ा एक माह पूरा होने से पहले ही क्रॉस हो गया है। अप्रेल की 22 दिनों में ही 5410 पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं अब तक मौत का आंकड़ा 33 हो चुका था, जिसमें से 32 मौतें सिर्फ अप्रेल माह तक की हैं। वहीं अन्य जिलों के दस मरीजों की मौत भी इस माह बीकानेर कोविड अस्पताल में हुई थी। ऐसे में बीकानेर को अब संभल जाना चाहिए। आपको बता दें कि बीकानेर में भी पचास फीसदी से अधिक पॉजिटिव केस उन सेम्पल के आ रहे हैं, जिनकी उम्र महज चालीस साल से कम है। इसमें भी सर्वाधिक पॉजिटिव 20 से 29 वर्ष की आयु के युवा हो रहे हैं। ऐसे में इस वर्ग को सबसे ज्यादा सुरक्षित रहने की जरूरत है।

इनका कहना है :
शहर में खुल्लेआम घूमने वाले पॉजीटिव मरीजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर आपके क्षेत्र में कोई पॉजीटिव मरीज घूम रहा है तो उसकी फोटो व वीडियो बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजिए, तुरंत प्रभाव से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी जाएगी और किसान भवन में एडमिट करवा दिया जाएगा।
– डॉ. सुकुमार कश्यप, सीएमएचओ, बीकानेर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |