
LIVE : कर्फ्यू को लेकर राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन जारी






जनअनुशासन पखवाड़ा दिया इस बार सरकार ने नाम, 3 मई तक लागू रहेगी पाबंदियां, 3 मई तक प्रदेश में बंद रहेंगे सभी कार्य स्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार रहेंगे पूरी तरह बंद…
जयपुर: राजस्थान में 3 मई तक ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ का सख्त कर्फ्यू रहेगा। जिसके तहत जरूरी सेवाओं में छूट दी गई है। 19 अप्रेल प्रातः पांच बजे से 3 मई प्रातः पांच बजे तक यह पखवाड़ा चलेगा। लॉक डाउन के इस रूप में कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व बाजार बंद रहेंगे। लेकिन काफी हद तक छूटें भी शामिल हैं। इस बार लॉक डाउन के इस नये रूप में समस्त उद्योग व निर्माण संबंधी इकाईयों में कार्य करने की अनुमति दी गई है, ऐसे में मजदूरों का पलायन रोका जा सकेगा। वहीं किराना, फल-सब्जी, दूध, डेयरी की रिटेल व होलसेल दुकानें अनुमत रहेंगी। इस बार प्रोसेस्ड फूड, मिठाई की दुकानों व रेस्टोरेंट्स को रात आठ बजे तक होम डिलीवरी हेतु कार्य करने की अनुमति दी गई है। अधिकतर छूटें वही हैं जो वीकेंड लॉक डाउन में थी।
उधर इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओपन मीटिंग में प्रदेशवासियों से अपील करी कि कोरोना गाइड लाइन्स की पालना करें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेषज्ञों के साथ ओपन मीटिंग भी की। मीटिंग के बाद सीएम गहलोत ने आमजन से कहा कि ‘देश को बचाना भी आवश्यक है, प्रदेश को बचाना भी हमारा परम कर्तव्य है, उसमें आमजन के सहयोग से ही कामयाबी मिल सकती है। वैक्सीन जितनी ज्यादा उपयोगी है, मास्क भी उससे कम नहीं है। मास्क व्यक्ति को बचा सकता है, मास्क, डिस्टेंसिंग, हाथ बार-बार धोना ये ही प्रोटोकॉल है।’


