सर्दियों में ज्यादा मुसीबत बढ़ाएगा कोरोना, एक्सपर्ट की चेतावनी

सर्दियों में ज्यादा मुसीबत बढ़ाएगा कोरोना, एक्सपर्ट की चेतावनी

मॉनसून के बाद सर्दियों का मौसम शुरू हो जाएगा. वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसे मौमस में कम तापमान कोरोना संक्रमण की रफ्तार को और ज्यादा बढ़ाएगा. भारत के शोधकर्ताओं ने एक देश के औसत तापमान और कोविड-19 के बीच कनेक्शन को लेकर एक रिसर्च किया है. शोधकर्ताओं ने ठंडे तापमान और बड़े पैमाने पर कोरोना की मार झेलने वाले देशों के बीच एक महत्वपूर्ण जुड़ाव होने का दावा किया है. अगर यह वाकई सच है तो उत्तरी गोलार्ध के देशों के लिए बड़ी मुसीबत आ सकती हैं, क्योंकि इसके देशों में साल के अंत तक सर्दियां शुरू हो जाएंगी. शोधकर्ताओं के अनुसार, वायरस से लड़ने के लिए गर्मियों का समय ही सबसे बेहतर हो सकता है. राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की बायोकेमिस्ट चांडी मंडल और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के महावीर सिंह पंवार ने अलग-अलग देशों के  तापमान और कोविड-19 के एक्टिव मामलों पर शोध किया है. यह डेटा मार्च के अंत से अप्रैल के मध्य एकत्रित किया गया है. दोनों ने पाया कि उच्च अक्षांशों और ठंडी जलवायु वाले देशों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अधिक होने की संभावना रहती है. इसके विपरीत, गर्म और कम अक्षांश वाले देशों में इसका असर कम देखा गया. आंकड़े जुटाने के बाद शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे कि कम तापमान में ही कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा होता है. ‘हालांकि, स्टडी ये बताने में असमर्थ है कि कुछ ठंडे देशों में कोरोनो वायरस संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत कैसे बढ़ रहे हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि भविष्य कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और मोटापे के मामलों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. पूरी दुनिया में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों में क्रॉनिकल डिसीज के शिकार लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. इससे पहले भी एक्सपर्ट्स ने बताया था कि गर्मियों में कोरोना वायरस सुस्त पड़ जाएगा. सूर्य से निकलने वाले अल्ट्रावायलेट किरणें कोरोना के प्रभाव को कम कर देगी. साथ ही लोगों के शरीर को पर्याप्त विटामिन-डी मिलेगा, जो इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करने का काम करता है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |