ब्रेकिंग: बीकानेर में विवाहिता और मासूम बालक की हत्या, मौके पर थानेदार 

ब्रेकिंग: बीकानेर में विवाहिता और मासूम बालक की हत्या, मौके पर थानेदार 

ब्रेकिंग: बीकानेर में विवा हिता और उसके मासूम बालक की हत्या, मौके पर थानेदार

खुलासा news, बीकानेर।

विवाहिता और उसके मासूम बालक की हत्या करने कि ख़बर सामने आई है। ये घटना नाथूसर गांव की है। विवाहिता के भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला करवाया है। बताया जाता है कि महिला की शादी दो साल पूर्व हुई थी। मृतका गायत्री ओर उसके एक साल की बच्चे का ससुराल में फंदे पर शव झूलता मिला। पति, सास ओर ससुर पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। सीआइ विकास बिश्नोई मौके पर पहुंचे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला के पीहर लूणकरणसर थाना क्षेत्र के सहजरासर गांव में स्थित है।

 

हमने तुम्‍हारी बहन व भाणजे को मार दिया है, तुम्‍हे जो करना है कर लो

पांचू थाना पुलिस ने एक विवाहिता गायत्री जाट व उसके 10 माह के बच्‍चे प्रमोद जाट की दहेज हत्‍या के आरोप में म्रतका के पति गांव नाथूसर निवासी ओमप्रकाश जाट पुत्र भंवरलाल, सास जेठी देवी पत्‍नी भंवरलाल तथा देवर लालाराम पुत्र भंवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

परिवादी लूणकरनसर में गांव सहजरासर मूल के हाल बीकानेर में बंगलानगर निवासी 35 वर्षीय प्रभुराम जाट पुत्र मोहनराम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार 4 जून को उसके बहनोई आरोपी ओमप्रकाश जाट ने उसे फोन कर कहा, हमने तुम्‍हारी बहन व भाणजे को मार दिया है, तुम्‍हे जो करना है कर लो।

 

परिवादी प्रभुराम ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन गायत्री की शादी 7 जुलाई 2019 को नोखा तहसील में नाथूसर गांव निवासी ओमप्रकाश जाट से हुई थी। शादी के थोडे समय बाद ही बहन का पति, ससुर, सास व देवर बहन गायत्री को और दहेज लाने के लिये तंग परेशान करने लगे। मारपीट करने लगे।

 

परिवादी ने पुलिस को बताया कि अगस्‍त 2020 में बहन के लडका हुआ था। चार माह बाद सामाजिक रीति रिवाज के साथ बहन का वापस ससुराल के लिये काफी सामान देकर विदा किया। इससे भी गायत्री के ससुराल वाले संतुष्‍ट नहीं हुए। गायत्री को पीटा। हमने समझाइश की मगर वो नहीं माने।

 

गत दिनों आरोपियों ने बहन को पीटा तो उसने कई बार इसकी जानकारी फोन पर दी और रोते हुए आशंका जताई कि उसका पति व ससुराल के लोग उसे व उसके बेटे की हत्‍या कर सकते हैं। शुक्रवार 4 जून को गायत्री ने सुबह 8 बजे फोन किया कि आरोपी उसे पीट रहे हैं।

 

 

 

इसके बाद शाम को 5.30 बजे बहनोई ओमप्रकाश ने फोन कर कहा कि हमने तुम्‍हारी बहन व भाणजे को मार दिया है, तुम्‍हे जो करना है कर लो।थानाधिकारी विकास बिश्‍नोई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 304बी, 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |