
बीकानेर में एडीजी शर्मा ने लिया कर्फ्यूग्रस्त इलाके का जायजा, पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौंसला





खुलासा न्यूज, बीकानेर । बीकानेर में आज एडीजी राजीव शर्मा ने कर्फ्यूग्रस्त इलाके फडबाजार इलाके का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने वहां तैनात जवानों के हाल चाल जाने । उन्होंने पुलिस के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि देश की सेवा करने का मौका मिला है । इस आपदा के समय हमें खुद की सुरक्षा के साथ साथ जनता की भी ख्याल रखना है । उन्होने जवानों को ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में भी चर्चा भी की और आला अधिकारियों को जवानों को हो रही समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान करवाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने बिना मास्क पहनकर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान रेंज आईजी जोस मोहन, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा एडीजी के साथ रहे ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



