बीकानेर में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, सरपंच के साथ मारपीट करने वाले तीन गिरफ्तार, धरना समाप्त

बीकानेर में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, सरपंच के साथ मारपीट करने वाले तीन गिरफ्तार, धरना समाप्त

– पुलिस की चुप्पी भी समझ से परे
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर कोलायत रोड पर स्थित सालासर टोल पर शुबह अकासर सरपंच प्रभुदयाल गोदारा के साथ हुई मारपीट के बाद आसपास के लोगों द्वारा टोल पर धरना लगा दिया। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में अधोलिखित बिन्दुओं पर सात दिवस में कार्यवाही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया साथ ही मारपीट करने वाले तीन कर्मचारीयों को गिरफ़्तार करने पर धरना समाप्त कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों में आईएएस केजरीवाल मेडम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन जी मीणा, सीओ सदर पवन जी भदौरिया, सीओ कोलायत ओमप्रकाश जी, नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह जी चारण उपस्थिति थे

यह है पूरा मामला
टोलकर्मियों की बढ़ती गुडग़र्दी से आम जन आये दिन परेशान रहते है ट्रोलकर्मी आये दिन मारपीट करते नजर आते है। ऐसा ही मामला अक्कसर के सरपंच के साथ घटित हुआ वह अपने साथीयों के साथ जा रहे थे गजनेर से पहले बने सालासर टोल पर गाड़ी के ड्राईवर ने खाली जगह पर अपनी गाड़ी डाल दी बस फिर क्या था टोलकर्मी हो गये उग्र और ड्राईवर व टोलकर्मी आपसे में उलझ गये। थोड़ी देर में ही 10-15 टोलकर्मी आये और सरपंच के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है सालासर टोल नाके पर बैठे कर्मचारी हर समय झगडे के लिए ऊतारु रहते है वह किसी भी वाहन चालक से सीेधे मुंह बात नहीं करते है इससे उनके झगड़े आये दिन बढ़ते ही जा रहे है। ऐसा लगता है टोल कंपनी ने कर्मचारी ना बैठाकर गुडें बैठाये है । अक्कासर सरपंच प्रभुदायल गोदारा ने कहा कि गजनेर से पहले सालासर टोल पर बैठे कर्मचारी आये दिन वाहन चालकों से झगडा करते रहते है। अभी दो दिन पहले की बात एक वाहन चालक से सुबह पांच उलझ गये कि हम सिक्के नहीं लेंगे। जानकारी के अनुसार ड्राईवर ने टोलकर्मी को सिक्के दिये तो टोलकर्मी बुरी तरह से नाराज हो गया और कहा कि आपके बीकानेर में सिक्के चलते है हम सिक्के नहीं लेंगे। इस तरह से खुले आम भारतीय मुद्रा को नहीं लेकर उन्होंने भारतीय मुद्रा का अपमान किया है। पुलिस प्रशासन के पास इसकी काफी शिकायतें हो रखी है लेकिन जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है और ना ही कोई सिंटिग ऑपरेशन कि टोलकर्मियों की हकीकत सामने आ जाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |