सरकारी नौकरी: 90 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी: 90 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं। संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा/मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

यहां मिलेगी नौकरी

नोटिस के मुताबिक ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग मुंबई, औरंगाबाद, भोपाल, भुज, दीव, जलगांव, जामनगर, नागपुर, सूरत एयरपोर्ट्स पर होगी। जबकि आईटीआई अप्रेंटिस मुंबई, जुहू, भावनगर, वडोदरा, औरंगाबाद, भोपाल, दीव और कांडला एयरपोर्ट पर होगी। डिप्लोमा अप्रेंटिस मुंबई, सूरत, भावनगर, वडोदरा, औरंगाबाद, पुणे, गोवा, जामनगर कांडला, दीव, गोंदिया, जलगांव, सोलापुर, केशोड और नागपुर एयरपोर्ट्स पर होगी।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 नवंबर 2021

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 30 नवंबर 2021

आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 30 नवंबर 2021

योग्यता

एयरपोर्ट अथॉरिटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुछ पदों पर आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि अन्य पदों पर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero/en पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर careers के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपके सामने इस भर्ती से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
  • आपको इसमें नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा। यहां आपको इस परीक्षा का सिलेबस भी वेबसाइट पर मिल जाएगा।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |