Gold Silver

सोने 559 रुपए मजबूत, चांदी 1,179 रुपए उछली

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 559 रुपए की तेजी के साथ 51,081 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,522 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसी तरह, चांदी की कीमत भी 1,179 रुपये उछलकर 63,427 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस था जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही. अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के बाद डॉलर सूचकांक के पांच वर्ष के उच्चतम स्तर से नीचे आने के साथ सोने की कीमतों में तेजी आई.

Join Whatsapp 26