Gold Silver

एमजीएसयू परीक्षा परिणाम में खामियां, विद्यार्थियों में आक्रोश, छात्र नेता गोरछिया ने दी चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में खामियां देखने को मिली है। खामियां होने से विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे है। इस संबंध में आज राजकीय डुंगर कॉलेज में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुंदर बैरड़ के निर्देशानुसार एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया। उन्होंने परीक्षा परिणाम की ख़ामियों को दूर करने ओर प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने की मांग की। छात्र नेता गणेश गोरछिया ने कहा कि यदि सोमवार तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सुरेंद्र जाखड़ मनीष डूडी विकास सहारण समेत कई छात्र मौजूद रहे। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के परीक्षा नियंत्रक महोदय राजाराम को अवगत करवाया । इसके बाद सुधार कर बीए फ़ाइनल वर्ष का रिज़ल्ट वापस अपडेट कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26