
जनता के थानेदार विष्णुदत्त की आत्महत्या मामले में HANUMAN BENIWAL की ENTRY’!, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। ‘प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों समेत कई उपखंड मुख्यालयों पर RLP कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से दिए गए ज्ञापन….CHURU के राजगढ़ थाने में तैनात SHO की आत्महत्या के मामले की CBI से जांच की मांग… HANUMAN BENIWAL ने RAJASTHAN सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी।
विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या प्रकरण : मोबाइल की कॉल डिटेल खोलेगी राज! एक से तीन माह तक की निकाली जाएगी कॉल डिटेल
बीकानेर। चूरू के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्रोई की आत्महत्या का राज उनके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खोलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी विष्णुदत्त की एक से तीन माह तक की मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी। इस अवधि में सबसे अधिक विष्णुदत्त से किसने अधिक बात की और किस-किस का फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे किस संबंध में बात की। इन तमाम बिंदुओं पर अब जांच का दायरा बढऩे लगा है। वहीं इन सब के अलावा रोजनामचा में डाली गई रपट पर भी जांच की जा रही है। इसी तरह से थाना स्टाफ के अलावा हाल ही विष्णुदत्त किस-किस मामले के अनुसंधान से जुड़े थे और उन मामलों में कौन लोग शामिल है। इसके लिए लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्राइम ब्रांच के आइपीएस विकास शर्मा अनुसंधान कर रहे हैं। मामला गंभीर है, बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है। चार-पांच दिन में अनुसंधान पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इधर, एएसपी भरतराज ने बताया कि घटना के दिन ही थानाधिकारी के दोनों मोबाइल बरामद कर लिए गए थे। उनको रिकॉर्ड में लेकर सील कर दिया गया है। जांच अधिकारी ही मोबाइल की कॉल डिटेल एवं अन्य बातों की जांच करेंगे।
पुरज़ोर तरह से उठ रही सीबीआई जांच की मांग
राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले में जहां सियासी माहौल गर्माया हुआ है, वहीं सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। एडवोकेट गोवर्धनसिंह की ओर से सोशल मीडिया पर मामले में बिंदूवार चर्चा के साथ स्थानीय राजनेताओं एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों पर जमकर आरोप जड़े गए। लगभग सवा घंटे से भी अधिक समय में इसे साढे पांच लाख लोगों ने देखा। यही नहीं, सीबीआइ से जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर पोल भी चल रहा है।
राजगढ़ पहुंची सीआइडी सीबी की टीम, जुटाई जानकारी
थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले में सीआइडी सीबी की टीम मंगलवार को सादुलपुर पहुंची। मामले में टीम के अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया व जानकारी जुटाई। टीम में सीआइडी सीबी के एसपी विकास शर्मा व एडिशनल एसपी जगदीश व्यास शामिल थे। इस दौरान सादुलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज भी उपस्थित थे।


