बीकानेर की डॉ. दुर्गा व एएनएम सुषमा ने किया गौरवान्वित, केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री करेंगे सम्मानित

बीकानेर की डॉ. दुर्गा व एएनएम सुषमा ने किया गौरवान्वित, केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री करेंगे सम्मानित

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  खण्ड कोलायत के सीएचसी गाड़ियाला की प्रभारी डॉ दुर्गावती टाक, एचडब्ल्यूसी ग्रांधी के सीएचओ मदनलाल पालीवाल व एएनएम सुषमा टीएच ने जिले को गौरवान्वित किया है। केंद्र सरकार की फ्लैगशिप आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्वास्थ्य कल्याण केंद्र ग्रांधी ने राष्ट्र स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है और इसके लिए इन्हें यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे यानिकी बुधवार दिनांक 12.12.2019 को दिल्ली में आयोज्य समारोह में केन्द्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सम्मानित करेंगे।
सीएमएचओ मीणा ने की बधाई प्रेषित 
सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने इसे बीकानेर के लिए बड़ी उपलब्धि मानते हुए विजेताओं व बीसीएमओ कोलायत डॉ अनिल वर्मा को बधाई प्रेषित की। डॉ मीणा ने बताया कि इन हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर विशेष रूप से 12 प्रकार की सेवाएं प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव, प्रजनन एवं परिवार कल्याण सेवायें, नवजात व शिशु स्वास्थ्य सेवायें, योग एवं स्वास्थ्य में बढ़ावा, मानसिक स्वास्थ्य सेवायें, सामान्य बाह्य रोगी देखभाल, संक्रामक व गैर संक्रामक रोग प्रबंधन, आंख-कान-नाक-गला व मुख स्वास्थ्य सेवायें, निशुल्क आवश्यक औषधि व जांच, आपातकालीन चिकित्सा एवं इलेक्ट्रोनिक स्वास्थ्य रिकार्ड जैसी सेवायें उपलब्ध करवाई गई हैं।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |