सड़क पर मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, युवक के शरीर पर चोट के निशान

सड़क पर मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, युवक के शरीर पर चोट के निशान

श्रीगंगानगर/केसरीसिंहपुर। इलाके के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को शव मिलने का मामला मंगलवार को हत्या में बदल गया। मृतक चरणजीत सिंह के परिजन परमजीत ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चरणजीत के शव पर चोटों के निशान है। ऐसे में परिवादी ने हत्या की आशंका जताई है। इस बारे में केसरीसिंहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें कहा गया कि मृतक चरणजीत सिंह खेत मालिक जसपाल सिंह के खेत में काम करता था। उसे सोमवार को जानकारी मिली कि चरणजीत सिंह का शव गांव दो डब्ल्यू और तीन डब्ल्यू के बीच सड़क पर पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो शव पर कई चोट के निशान थे। परमजीत सिंह का कहना था कि सामान्य मौत के मामले में चोटों की संभावना नजर नहीं आती। मामले की जांच थानाधिकारी रामचंद्र कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में दो डब्ल्यू और तीन डब्ज्ल्यू के बीच शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच में कुछ तथ्य सामने आने पर ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |