
बीकानेर में बढ़ा कोरोना का ख़तरा , PBM अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही आए कोरोना पॉजिटिव






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में कोरोना का ख़तरा बढ़ने लगा है । अब मरीज ठीक करने वाले ही चपेट में आ रहे है । PBM अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही कोरोना पॉजिटिव आए है । पिछली कोरोना लहर में डॉ. सिरोही ने बेहतर काम किया था।
बीकानेर में कोरोना के ओमिक्रोन वैरीअंट के 3 रोगी आने के बाद रविवार सुबह चार और पॉजिटिव आए हैं। इनकी रिपोर्ट फिलहाल सामान्य कोविड की है। इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव किस की संख्या बढ़कर 45 के आसपास पहुंच गई है। बीकानेर में नई कोरोना रोगी बेगानी चौक, आर्मी कैंट एरिया और कैलाशपुरी में मिले हैं, इनमें दो युवा हैं। उधर, ओमिक्रोन से पॉजिटिव आए तीन रोगियों से कहां तक संक्रमण फैला है, इसका पता लगाया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट इन तीनों रोगियों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगा रहा है।


