कोरोना गया नहीं : राजस्थान में बढ़ रहा है खतरा, कई जिलों में फैला रोग, एक की मौत - Khulasa Online कोरोना गया नहीं : राजस्थान में बढ़ रहा है खतरा, कई जिलों में फैला रोग, एक की मौत - Khulasa Online

कोरोना गया नहीं : राजस्थान में बढ़ रहा है खतरा, कई जिलों में फैला रोग, एक की मौत

जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में 18 नए केस सामने आए है, जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत हुई. जयपुर में सर्वाधिक 12 मरीज और एक मौत मरीज की मौत हो गई है. अजमेर में 4 नए केस सामने आए है. बारां और पाली में एक-एक मरीज पॉज़िटिव मिला है. इस दरमियान 5 मरीज कोरोना से ठीक हुए. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 95 पहुंच गया है.आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना की फिर मौत रूपी दस्तक दी है. 109 दिन बाद राजस्थान में कोरोना से मौत हुई है. पिछली बार 31 जुलाई को कोरोना मरीज की मौत हुई थी. इसके बाद प्रदेश में लगातार कोरोना ग्राफ गिर रहा था. राजस्थान एकबारगी कोविड फ्री होने की ओर था, लेकिन लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ रही है. पिछले एक पखवाड़े से मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन आज दो साल के एक बच्चे की मौत से टेंशन बढ़ गई है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26