
कोरोना : सीएम का बड़ा फैसला, बीकानेर सहित कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, वायरल सच जानिए






खुलासा पड़ताल
खुलासा न्यूज, बीकानेर।
क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते एक खबर वायरल हो रही है। जिसमें बीकानेर सहित कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने की है।
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद चिंतित हैं. शनिवार रात मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया हैं. अब ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया हैं. रात 9:30 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. जयपुर,जोधपुर,अजमेर,कोटा,बीकानेर में नाइट कर्फ्यू रहेगा.
शादी समारोह में अब 50 लोग ही आ सकेंगे
मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया कि सभी मेडिकल कॉलेज कोविड डेडिकेटेड होंगे. साथ ही शादी समारोह में अब 50 लोग ही आ सकेंगे. संवेदनशील जिलों में सरकारी कर्मचारियों को लेकर फैसला लिया गया हैं कि अब 85 फीसदी तक ही कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।
और सच क्या है ?
वायरल खबर का सच जानने के लिए खुलासा न्यूज ने सर्च किया। सर्च रिजल्ट में इससे जुड़ी खबर कहीं नहीं मिली। साथ ही इससे संबंधित अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बीकानेर कलक्टर नमित मेहता को ऐसा कोई निर्देश नहीं मिले है और ना ही इससे संबंधित आदेश जारी किए है।


