सीआई धरम पूनिया ने ललकारा, कहा- मैं चलाऊंगा गोली, अब सलमान जेल नहीं ऊपर जाएगा, ऑडियो वायरल

सीआई धरम पूनिया ने ललकारा, कहा- मैं चलाऊंगा गोली, अब सलमान जेल नहीं ऊपर जाएगा, ऑडियो वायरल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थानाप्रभारी धरम पुनिया का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने न सिर्फ चेतावनी दी है बल्कि ललकारा भी है। सब-इंसपेक्टर को धमकाने के बाद का एक ऑडियो गुरुवार को वायरल हुआ है, जिसमें कोटगेट सीआइ धरम पूनिया और बदमाश सलमान भुट्टों का रिश्तेदार का वार्तालाप है। ऑडियो में सीआइ पूनिया कह रहे हैं कि मेरे थाने के सब इंसपेक्टर को धमका रहे हो। आप ही जिओगे क्या इस शहर में। आपने सब-इसंपेक्टर को फोन कैसे कर दिया कि झूठा मुकदमा मत कर लेना। फायर तुम करते हो आकर। अब मैं कह रहा हूं धर्म पूनिया, कोटगेट थाने के फोन से। दूसरी बार उस गरीब के घर पर फायर किया है तुने। फायर करना मुझे भी आता है। जांच करानी है तो उसे लाकर पेश करो, जांच कर लेंगे। भागते क्यों फिर रहे हो। शहर में आंतक मचाना बंद करो। गरीब से क्या दुश्मनी है। उसके घर पर दो बार फायरिंग कर चुके हो। पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। कोई आदमी थोड़ा पैसा कमाने लग जाता है तो तुम्हें उससे मुफ्त का पैसा चाहिए। मेरे इलाके का कोई आदमी पैसा नहीं देगा। सलमान भुट्टे को कह देना कि धर्म पूनिया का फोन आया था अब गोली मुझे भी चलानी आती है। अब मैं बताऊंगा गोली कैसे चलती है। अब मैं धर्म पूनिया तफ्तीश करूंगा और गोली मैं चलाऊंगा। गरीब के घर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग कर दी। दो मुकदमे ३०७ में मामले दर्ज कर लिए हैं। अब सलमान भुट्टो जेल भी नहीं जाएगा कहीं नहीं जाएगा, ऊपर जाएगा। अब मैं कह रहा हूं ऊपर जाएगा। अब आना मेरे इलाके में उसे बोलना।

धरम पुनिया ने इस वायरल ऑडियो कि पुष्टि करते हुए कहा कि एक महीने पुराने मामले की तफ्तीश से जुड़ा प्रकरण है। आज इस सिलसिले में जब पुलिसकर्मी मौके ओर गया तो न सिर्फ उसे धमकाया गया बल्कि मुकदमा करने वाले को भी होस्टाइल हो जाने के लिये कहा गया। किसी गरीब के साथ नाइंसाफी नहीं देखी गई, इसलिये ऐसा करना जरूरी था। बता दें, पूनिया का यह ऑडियो काफी वायरल हो रहा है और सुनने वाला यही कह रहा है कि ऐसा दबंग पुलिस ऑफिसर ही होना चाहिए।

यह है मामला
23 अगस्त की रात को बांद्राबास निवासी इस्लाम पुत्र मोजुदीन भाटी के घर पर जानलेवा हमला किया गया। इस संबंध में पीडि़त ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |