
बीकानेर- बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां,मेधावी हुए सम्मानित,देखे विडियो






बीकानेर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय रिङमलसर में 71वें गणतंत्र दिवस पर शाला प्रधान कमलेश ढाका ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अध्यापक रामचन्द्र स्वामी के नेतृत्व में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ही भव्य राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत परेड का का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की ओर से संविधान की प्रस्तावना का वाचन,मनमोहक संास्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा होनहार बच्चों का सम्मान एसडीएमसी की अध्यक्षा रजिया सुल्ताना व संस्था प्रधान द्वारा किया गया। संचालन सुनीता शर्मा व औकारसिंह भाटी ने किया।
https://youtu.be/V181pAB5ILw


