
#BreakingNews: PoK में भारत की एक और बड़ी एयर स्ट्राइक





भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में ‘पिनप्वाइंट स्ट्राइक’ की है. सेना ने आतंकियों के लॉन्च पैड को निशाना बनाया है. एक न्यूज एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है. आतंकियों पर आज ये तीसरी बड़ी कार्रवाई सेना की ओर से की गई है. बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड से पहले भारत में आतंकियों की घुसपैठ पर नकेल कसने के लिए भारतीय सेना ने पीओके के अंदर बने संदिग्ध आतंकी अड्डों पर पिनप्वाइंट स्ट्राइक की है.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस पिनप्वाइंट स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन करने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी का सहारा लेकर एलओसी के भारतीय हिस्से पर नागरिकों को निशाना बना रही है.


