
ब्रेकिंग : बीकानेर में तंबाकू गुटखा बेचते हुए तीन युवक गिरफ्तार






– एसएचओ विकास विश्नोई ने झझू बाजार में की कार्रवाई
खुलासा न्यूज़, श्रीकोलायत । लॉक डाउन की पालना कराते हुए कोलायत पुलिस ने तम्बाकू बेचने पर कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सीआई विकास बिश्नोई ने बताया कि झझू गांव में आरोपी मांगीलाल पुत्र बुधाराम जाति जीनगर और रामलाल पुत्र छोटूलाल जाति भार्गव और निसार खां पुत्र अल्लाहरख खान जाति तेली के कब्जे से करीब चार दर्जन तंबाकू गुटका के पैकेट बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


