
ब्रेकिंग: राजस्थान में कोरोना से रिकॉर्ड 17 लोगों की मौत, 315 नये पॉजिटिव केस






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 17 लोगों की मौत हुई है व 92 नए पॉजिटिव केस मिले है। प्रदेश में 315 नए पॉजिटिव मामलो के साथ कुल आंकड़ा 13744 हो गया है। राजस्थान में अब तक एक्टिव केस की संख्या 2785 है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 330 मौते हो चुकी है। आज प्रदेश में सर्वाधिक पॉजीटिव भरतपुर 92,जयपुर 46,जोधपुर 29,पाली 33 से मिले है।


