बीकानेर : आधी रात को चिल्लाने की आवाज आई तो पकड़ लिया गला, जानिए पूरी खबर

बीकानेर : आधी रात को चिल्लाने की आवाज आई तो पकड़ लिया गला, जानिए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आधी रात को चोरी करने की नियत से घर मेंं घुसे चोरों ने जान से मारने का प्रयास किया। इस सम्बंध में प्रार्थी पन्नालाल पुत्र शिवनारायण बनिया उम्र 80 निवासी गिराजसर ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं। घटना बीती रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आधी रात को चार लोग चोरी करने की नियत से उसके घर में घुस आए। जब प्रार्थी को इस बात का पता लगा तो उसने जैसे ही चिल्लाने के लिए आवाज लगाने का प्रयास किया तो चोरों ने प्रार्थी का गल्ला पकड़ लिया। जैसे तैसे प्रार्थी ने गला छुड़ा कर जोर से चिल्लाया तो 4 लोग अपनी गाड़ी लेकर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच बजरंगलाल को सौंपी हैं।

Join Whatsapp 26