बीकानेर / माह दिसम्बर के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं का हुआ आवंटन - Khulasa Online बीकानेर / माह दिसम्बर के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं का हुआ आवंटन - Khulasa Online

बीकानेर / माह दिसम्बर के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं का हुआ आवंटन

बीकानेर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल राशनकार्डधारियों को 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से पीएचएच (अन्य) श्रेणी को 2 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से माह दिसम्बर के लिए जिले को 61069.19 क्विंटल गेहूॅं का आवंटन किया है, जिसमें 60384.89 क्विंटल गेहूं का उपावंटन किया है तथा शेष 684.30 क्विंटल गेहूं उचित मूल्य दुकानदारों के पास अवशेष स्टॉक उपलब्ध होने के कारण समर्पित किया है।
जिला रसद अधिकारी भागूराम मेहला ने बताया कि नगर निगम बीकानेर हेतु 9528.65 क्विंटल, तहसील बीकानेर (ग्रामीण व देशनोक पालिका सहित ) 8104.13 क्विंटल का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसील कोलायत के लिए 5247.94, बज्जू के लिए 2329.35, लूणकरनसर के लिए 6141.40, तहसील नोखा 14725.60, तहसील श्रीडूंगरगढ़ 7257.46, तहसील पूगल को 2080.20, खाजूवाला को 2727.66 और छत्तरगढ़ को 2242.50 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया हैं।
मेहला ने बताया कि इस संबंध में आवंटित गेहूं को संबंधित विभाग भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से अविलम्ब रिलीज ऑर्डर जारी करवाकर 30 नवम्बर तक सम्पूर्ण उठाव सुनिश्चि करेंगे।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार माह दिसम्बर 2021 के पेटे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम प्रतिराशन कार्ड, बीपीएल, स्टेट  बीपीएल तथा पीएचएच अन्य श्रेणी राशनकार्डधारियों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति कीमतन वितरण करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26