बीकानेर : कल आधे शहर में रहेगी बिजली कटौती

बीकानेर : कल आधे शहर में रहेगी बिजली कटौती

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के लिए मंगलवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी। राजीव गांधी मार्ग, बाबू प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचा बाई हॉस्पिटल, बड़ा बाजार एरिया, भुजिया बाजार, हमालों की बारी, न्यू वेल, लोहारो का मोहल्ला, सुनारो की गुवाड, रांगड़ी चौक, ढढो का चौक, दशानियो का मोहल्ला, जेल वेल, त्यागी वाटिका, बिस्कुट गली, स्टेशन रोड, लालजी होटल, जोशी होटल, सट्टा बाजार, कोट गेट थाना, हीरालाल मॉल, फोर्ट स्कूल, हवा महल, मटका गली, छोटू-मोटू, मीना आसोपा, काली माई, आबकारी ऑफिस, अम्बर होटल, गुरुनानक मार्केट, लाभुजी कटला, सुखलेचा कटला, गोल कटला, नायक का मोहल्ला, गोगा गेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगीची, आउटसाइड एंड इनसाइड बीदासर बारी, केदारनाथ धुना, सुगनीदेवी हॉस्पिटल, बागड़ी मोहल्ला, माली मोहल्ला, गुर्जरो का मोहल्ला, रामपुरिया मोहल्ला, सिका मोहल्ला, कोचर मोहल्ला, गोस्वामी मोहल्ला, खडग़ावत का मोहल्ला, गोलछा का चौक, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट, इनकम टैक्स ऑफिस, स्टेशन रोड, रानी बाजार चौराहा, बजाज भवन, गुरुद्वारा, पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर ट्रांसफार्मर के पास, ईदगाह बारी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेकनाथ बगीची, नत्थूसर कुआ (अशोक जी की चक्की के पास का एरिया), भैरु जी चौक नत्यूसर बास, लोढ़ा मोड़ा की बगीची के पास का एरिया, बहम बगीची के पास का एरिया, नेतियारजी भवन, माहेश्वरी भवन, लटियाल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, डूडी पेट्रोल पम्प के सामने एसबीआई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, एडवोकट रंजीत सिंह के घर के पास, बाल गोविन्दमं स्कूल के पास, छोटिये की प्याऊ के पास, मन्नू जी की चक्की, नत्थूसर बास, हरिजन बस्ती, एम एम ग्राउंड के पास का एरिया, सोनगिरी वेल, जगमन वेल, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बारी, मीट मार्केट, उत्सव होटल के पास रानी बाजार।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |