बीकानेर/ सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिल रही अत्याधुनिक सुविधाएं: बेनीवाल

बीकानेर/ सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिल रही अत्याधुनिक सुविधाएं: बेनीवाल

संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर  । लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयो में अच्छी शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लासेज जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है वर्तमान शिक्षा पद्धति से स्मार्ट क्लासेज की तकनीक विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है यह बात बुधवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने लालसर दाउदसर जगदेववाला व किस्तुरिया गांव की स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कही ।

अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा हेतराम सारण ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है।

विधानसभा क्षेत्र के लालसर गांव की राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे सूर्या सौर ऊर्जा पावर प्लांट व अजुर पावर प्लांट के सहयोग से बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर वितरण किया गया दाऊदसर गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे अजुर पावर प्लांट के सहयोग से चारदीवारी मय गेट व स्मार्ट क्लासरूम का लोकार्पण व फर्नीचर वितरण पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चक 417 आरडी मे स्मार्ट क्लासरूम का लोकार्पण व बच्चों के लिए फर्नीचर राजकीय प्राथमिक विद्यालय किस्तुरिया में फर्नीचर वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में अजुर पावर प्लांट के कर्नल मोहन सिंह दाउदसर सरपंच प्रतिनिधि शफी मोहम्मद डांडूसर सरपंच रामरतन गोदारा बामनवाली सरपंच भरत सोनी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शेरशाह जामसर कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा पृथ्वीराज लेघा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मेघाराम मेघवाल भंवरलाल शर्मा प्रधानाध्यापिका सबीना कोहरी, प्रधानाध्यापक मोहनलाल रैन, पीर जल्ले शाह, सलाउदीन कोहरी, मिथुन राम नायक दमनसिंह महेंद्रसिंह सहित शाला स्टाफ, छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |