
बीकानेर : तलाशी ली तो ट्रक में मिला गांजा व डोडा पोस्त, दो तस्कर गिरफ्तार






अवैध गांजा-डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस ने अवैध मादक प्रदार्थ गांजा और डोडा पोस्त की तस्करी करने के आरोप में दो तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से साढेतीन किलों डोडा पोस्त व एक किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में पुलिस हरियासर टोल नाका पर गुरूवार रात्रि को गस्त कर रही थी उसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रूकवा कर तलाशी तो ट्रक में गांजा व डोडा पोस्त अवैध मिले। पुलिस ने पंजाब के अबोहर निवासी टोनी कुमार सोनी व सुरेश कुमार सोनी को गिरफ्तार कर गांजा व डोडा पोस्त जब्त करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।मामले की जांच महाजन थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा करेंगे।


