बीकानेरवासी भयभीत, 121 के बाद अभी और आए पॉजीटिव

बीकानेरवासी भयभीत, 121 के बाद अभी और आए पॉजीटिव

खुलासा न्यूज़ , बीकानर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। 121 के बाद अभी 8 और कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।  बता दें कि इससे पहले जारी हुई तीन रिपोर्ट में 121 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए थे। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि तोलियासर भैरूजी गली से चार,नोखा रोड,नापासर स्टेशन रोड से दो,नापासर निमादी सदन से एक के मरीज शामिल है।

 

100 नए कोरोना मरीज इन इलाकों से आए..

कोराना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार शाम को आई दूसरी सूची में 100 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

इससे पूर्व दोपहर में 6मरीज सामने आए थे। सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा के अनुसार नए मरीज हमालों की बारी, आचार्य चौक, सेठिया मोहल्ला, डागा चौक, पारीक चौक, हर्षों का चौक, कीकाणी व्यासों का चौक, मुरलीधर व्यास नगर, डागा सेठिया चौक,मोहता चौक, सिंगियों का चौक, उस्ता बारी के बाहर, जीवणराम हर्ष की गली, सत्यनारायण मंदिर के पीछे पारीक चौक, लंका पिरोल, मोहता चौक दम्माणी साड़ी सेन्टर, कीकाणी व्यासों का चौक, सर्वोदय बस्ती, बीछवाल, सिटी कोतवाली, जोशीवाड़ा, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, जेएनवी, गंगासिंह विश्वविद्यालय के पास, उदासर, नत्थूसर बास, हनुमान हत्था, शिवाबाड़ी, गुलजार चौक, नोखा, लुहारों को मोहल्ला, वैद्य मघाराम कॉलोनी, सुथारों की बड़ी गुवाड़, पवनपुरी, मुक्ता प्रसाद सहित क्षेत्रों से आए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |