
बीकानेर सं/ बीमार भांजी से मिलने जा रहे मामा की मौत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। दूधवाखारा थाना इलाके में एनएच 52 पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक गुरुवार रात अपनी बीमार भांजी से मिलने कार से चूरू आ रहा था। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल लेकर गई। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया।
दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल रोहिताश कुमार ने बताया कि विकास जाट (30) कार से अपनी भांजी को देखने के लिए चूरू आ रहा था। एनएच 52 पर गांव सिरसला के पास सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल लेकर गई।
मृतक की है 3 साल की बेटी
इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक अपनी बीमार भांजी से मिलने आ रहा था। मृतक की 3 साल की बेटी है। पत्नी संजू आरएसी अजमेर में कार्यरत है। मोर्चरी के बाहर गांव वालों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। मृतक खेतीबाड़ी का काम करता था।


