
बीकानेर : रिलायंस फ्रैश के सामने शराब ठेके के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पवनपुरी कॉलोनी स्थित रिलायन्स फ्रैश के पास खुलने जा रहे शराब ठेके के विरोध में आज मोहल्लेवासियों ने आंदोलन छेड़ दिया। मोहल्लेवासियों ने शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने यहांसे ठेका हटाने का भरोसा दिलाया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर यह शराब का ठेका खुल रहा है उस रास्ते में मंदिर है, जहां भगवान के दर्शन के लिए बहन-बेटियां इस रास्ते से होकर जाती है। इसके अलावा पास में हॉस्पिटल भी है। इन सबको देखते हुए शराब के ठेके के विरोध में कॉलोनी के लोग आज इक_ा हुए है और विरोध-प्रदर्शन किया।
https://www.youtube.com/watch?v=DebBrafuXUw
प्रदर्शन में यह हुए शामिल
वेटरनरी कॉलेज के पूर्व वीसी डॉ कर्नल, अजय गहलोत, पार्षद पुनीत शर्मा, पार्षद जमन लाल गजरा, रविन्द्र शुक्ला, बसन्त वर्मा, अशोक गुप्ता, डॉ. अजय गहलोत, सुनैना शर्मा, सुनीता शर्मा, अलका चौहान, प्रीति गुप्ता सहित कॉलोनी के लोग शामिल थे।
https://www.youtube.com/watch?v=eHu_o7uZf7k


