Gold Silver

बीकानेर से खबर- जिले में अवैध बसों का संचालन, संभागीय आयुक्त ने कलक्टर व एसपी को लिखा पत्र

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने संभाग के जिला कलक्टर व  पुलिस अधीक्षकों को अवैध बस संचालन को रोकने के लिए अभियान चलाने के लिए पत्र लिखा है। मेहरा ने कहा कि अनेक अवैध निजी बसों तथा निरी सरेण्डर के बाद भी लोक परिवहन की बसों द्वारा रोडवेज की बसों के आगे-पीछे बसे लगाकर यात्रीभार को काफी नुकशान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने इन अवैध बसों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संभाग के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षकों, आरटीओ तथा डीटीओ को इस संबंध में अवैध बसों के विरूद्ध अभियान चलाकर, कार्यवाही करने तथा रोडवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसमें अपेक्षित सहयोग करवाने की बात कही है।

Join Whatsapp 26