
बीकानेर सं./ स्टूडेंट ने खून से खत लिखकर कलक्टर को दी चेतावनी
















नर्सिंग कॉलेज जमीन आवंटन की मांग को लेकर स्टूडेंट ने खून से खत लिखा। कलेक्टर और आयुक्त को पत्र भेजा। 15 दिन में जमीन आवंटित नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
चूरू के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के पार्क में नर्सिंग स्टूडेंट ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सेंकेड ईयर के लोकेश गुर्जर और प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में नर्सिंग स्टूडेंट ने बताया कि जमीन की मांग को लेकर डेढ़ महीने पहले पांच दिन धरना दिया था। कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि अग्रसेन नगर में एक भूमि है, जो नर्सिंग कॉलेज को आवंटित की जाएगी। उसके बाद उस भूमि के आवंटन को निरस्त कर दिया गया। अब तक कॉलेज भूमि आवंटन को लेकर कार्रवाई नहीं की गई।
आंदोलन की दी चेतावनी
नर्सिंग स्टूडेंट ने सोमवार को अपने खून से कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखा। उन्होंने राजकीय डीबी अस्पताल और पुराने बस स्टैंड के आस-पास राजकीय नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि आवंटन करने की मांग की। स्टूडेंट ने कहा कि 15 दिन में जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अरशद खान, इरफान खान सहित कई स्टूडेंट मौजूद थे।


