बीकानेर/ युवक-युवती को देखती रही पुलिस, मरने के बाद अस्पताल लेकर गई, कोलायत पुलिस सवालों के कटघरे में

बीकानेर/ युवक-युवती को देखती रही पुलिस, मरने के बाद अस्पताल लेकर गई, कोलायत पुलिस सवालों के कटघरे में

– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर से करीब सत्तर किलोमीटर दूर श्रीकोलायत की बजरी की एक खान में एक युवक और युवती ने कूदकर सुसाइड कर लिया। स्थानीय लोगों ने कोलायत पुलिस को इत्तला दी लेकिन घटनास्थल पर काफी देर तक नहीं पहुंची। करीबन एक घंटे बाद पहुंचने के बाद भी आधा घंटे तक घायल युवक-युवती को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसे मृत मान लिया। मरने के बाद युवक-युवती को अस्पताल ले जाने से अब कोलायत पुलिस सवालों के कटघरे में है। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं पुलिस अगर मौके पर तुरंत पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाती तो उसकी जान बच सकती थी। आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर एक घंटे बाद पहुंची और मौके पर पहुंचने के बाद भी आधा घंटे से ज्यादा तक घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसे मृत मान लिया।

इनका कहना है:
ग्रामीणों का आरोप निराधार है। पुलिस घटनास्थल पर देरी से नहीं पहुंची । घायलों को तुरंत प्रभाव से हॉस्पीटल पहुंचाया गया। प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है।
– सुषमा बारूपाल, थानाधिकारी, कोलायत पुलिस, बीकानेर

यह है पूरा घटनाक्रम
मंगलवार को श्रीकोलायत से दो किमी दूर बलजीत सिंह बाजवा की बजरी खदान पर लोडर चलाने वाले युवक नगासर निवासी कुलदीप सिंह (24) व खदान पर काम करने वाली म? निवासी उर्मिला कुम्हार (18) एक साथ खदान में कूद गए। मंगलवार शाम की इस घटना में 200 फीट गहरी खदान में कूदने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |