
बीकानेर : जानिए आज का कोरोना मीटर, मेडिसिन विभागाध्यक्ष ने दी यह सलाह जो आपको जाननी बेहद जरूरी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को 53 कोरोना पॉजीटिव केस मिले है। वहीं दिनभर में कोरोना ने दो की जिन्दगी छीन ली। पीबीएम अस्पताल मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी ने बताया कि अगर आप घर से बाहर कहीं जा रहे है तो भरपुर नाश्ता करके जाए। साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने पर जोर दे। स्वास्थ्य के प्रति सजग व सावधान रहें।
इन क्षेत्रों से आए पॉजीटिव
पॉजिटिव सर्वोदय बस्ती, विश्वकर्मा कॉलोनी, मोडर्न मार्केट, दम्माणी चौक, दाऊजी मन्दिर, सेवड़ा, करणी नगर, जस्सूसर गेट, मुरलीधर, वल्लभ गार्डन, 10 वीं बटालियन, पवनपुरी, कैलाशपुरी, रानी बाज़ार, सुदर्शना नगर, पटेल नगर, नयाशहर थाने के पीछे, धरम नगर, रामपुरा बस्ती, उदासर रोड़, माजिसा की बारी, गोगागेट, नापासर, सादुल गंज, साले की होली, दो पीरों के पास, गंगाशहर पाबू चौक, चोपड़ा स्कूल के पास, आंबासर, ब्राह्मणों का मोहल्ला भीनासर, बड़ी गुवाड़, गोडू कोलायत, दुर्गा कॉलोनी , पाबूबारी, सुथारों की गुवाड़, बीछवाल, सादुल कॉलोनी, विश्वकर्मा गेट, उदासर, मरूधर कॉलोनी से हैं।


