बीकानेर : हार्डकोर अपराधी दो दिन पुलिस रिमांड पर, सरपंच प्रतिनिधि की गोली मारकर कर दी थी हत्या

बीकानेर : हार्डकोर अपराधी दो दिन पुलिस रिमांड पर, सरपंच प्रतिनिधि की गोली मारकर कर दी थी हत्या

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश के टॉप-10 अपराधियों में शामिल दो बदमाशों को आज बीकानेर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने बदमाशों को दो दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फिलहाल पुलिस बदमाशों से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बुधवार को बीकानेर रेंज आइजी जोस मोहन के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम ने बदमाश रेणाऊ निवासी राहुल स्वामी एवं राणोली निवासी शक्ति सिंह राजपूत को जामसर थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि चूरू जिले के सरदारशहर में 24 अक्टूबर-19 को सरपंच प्रतिनिधि भींवाराम सहारण की दिलीप फोगा, राहुल स्वामी एवं एक अन्य ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चूरू पुलिस ने टीमें गठित कर रखी थी। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने भी स्पेशल टीम गठित की।

कई मामले दर्ज
राहुल और शक्ति सिंह पर प्रदेश के कई थानों में लूट, हत्या, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट के कई मामले दर्ज है। जयपुर रेंज आइजी ने राहुल पर 25000 और शक्ति सिंह पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। बदमाश राहुल 2002 से प्रदेश की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इन आरोपियों के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |