बीकानेर पूर्व विधान सभा में पेयजल समस्या से मिलेगी निजात, 10 नलकूपों का होगा निर्माण - Khulasa Online बीकानेर पूर्व विधान सभा में पेयजल समस्या से मिलेगी निजात, 10 नलकूपों का होगा निर्माण - Khulasa Online

बीकानेर पूर्व विधान सभा में पेयजल समस्या से मिलेगी निजात, 10 नलकूपों का होगा निर्माण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा में विधायक सिद्धि कुमारी ने10 नये नलकूपों का निर्माण करवाने की अनुसंशा की है। गर्मी में लगातार पेयजल समस्या की शिकायतों को लेकर आमजन और पार्षदों ने अवगत करवाया इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पिछले दिनों विधायक सिद्धि कुमारी ने अधीक्षण अभियंता को बुलाकर चर्चा की जिसमे 10 नलकूपों के निर्माण पर सहमति बनी जिसको लेकर आज विधायक सिद्धि कुमारी ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर अनुसंशा कर दी है आगामी गर्मी आने से पूर्व इन नलकूपों का निर्माण हो जाएगा जिससे काफी हद तक पेयजल की समस्या का निस्तारण होगा। विधान सभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व के कैलाश पूरी शिव मंदिर के पास, हनुमान नगर घ?सीसर रोड, तिलक नगर, नागणेची मंदिर के पास, रानी बाजार हेडवर्क्स, अम्बेडकर कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, एफ सी आई गोदाम के पासइंद्रा कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी में नलकूपों का निर्माण करवाया जायेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26