
बीकानेर डीटीओ भारती दिखी सिंघम अंदाज में, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, खाजूवाला। खाजूवाला में देर रात्रि परिवहन विभाग ने की कार्यवाही हैं। बीकानेर डीटीओ भारती नैथानी ने बुधवार रात्रि में औचक निरीक्षण किया था। खाजूवाला से जीरो आरडी व दंतौर से घड़साना जाने वाली दोनों बसों को किया सीज किया। बिना परमिट व कागजात के सड़कों पर दौड़ रही थी निजी बसें। देर रात्रि कार्यवाही पर बोली डीटीओ भारती- एक्सीडेंट की सँख्या में हो रही हैं बढ़ोतरी फिर से किसी के घर का ना बुझ जाए चिराग़। इसलिए लगातार जारी रहेगी कार्यवाही। कुछ भी कहो खैर महिला होते हुए भी संवेदनशील दिखी बीकानेर DTO भारती। वहीं डीटीओ भारती ने कहा कि अधिकांश बसें नियम-कानून को ताक पर रखकर चलाई जा रही थीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=VQzczksl2Ew


