
बीकानेर: प्रतिबंध के बावजूद पतंग-मांझा बेचने वाला गिरफ्तार, कोटगेट पुलिस की कार्यवाही





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रतिबंध के बावजुद पतंग-मांझा बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया । यह कार्यवाही कोटगेट पुलिस द्वारा की गई।
मिली जानकारी के कोरोना वायरस के मध्यनजर कफ्र्यू के दौरान अपने घर के आगे दुकान खोलकर प्रतिबंध के बावजुद पतंग-मांझा बेच रहे भरत कुमार पुत्र परमानंद जाति सिन्धी उम्र 48 साल निवासी 2 बी 4 पवनपुरी बीकानेर को गिरफ्तार किया।


