बीकानेर –  6 फरवरी को होगा चक्का जाम, संयुक्त किसान सभा ने लिया फैसला

बीकानेर –  6 फरवरी को होगा चक्का जाम, संयुक्त किसान सभा ने लिया फैसला

श्रीडूंगरगढ़ । तेजा मन्दिर में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले क्षेत्र के किसान नेताओं ने बैठक कर किसान आंदोलन के समर्थन में 6 फरवरी को श्रीडूंगरगढ़ में चक्का जाम करने की रणनीति बनाई। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हुई बैठक एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आर्य ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 6 फरवरी को 12 बजे से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम किया जाएगा। आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के 5 नाको पर संयुक्त मौर्चा के युवा व किसान चक्का जाम करेंगे। बैठक में किसान नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें कितासर नाके पर श्याम सुंदर आर्य एसएफआई के मुकेश ज्याणी, विजयपाल भुंवाल सातलेरा, बाना नाके पर पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना, घूमचक्कर पर पूनमचंद नैण, रामकिशन गावड़िया, सेरुणा नाके पर कॉमरेड मोहनलाल भादू, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, आड़सर नाके पर श्रवण भामू को जिम्मेदारी सौंपी गयी। संयुक्त मोर्चा श्रीडूंगरगढ़ के संयोजक शिक्षक नेता सोहन गोदारा ने कहा कि कर्मचारी भी किसानों के हक की लड़ाई में उनके साथ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |