[t4b-ticker]

बीकानेर : व्यापारी सीने पर लगी गोली, माखन भोग के पास खून ही खून, मृतक की हुई शिनाख्त, मौके पर आईजी-एसपी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में स्थित माखन भोग के पास फायरिंग मामले में युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक के सीने पर गोली लगी। पुलिस घायल को अस्पताल ले जा रही थी, बीच रास्ते में युवक ने दम टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग की जगह पर चारों ओर खून ही खून दिखाई दे रहा है। युवक अगरबत्ती का व्यवसायी गिरिराज अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल है। युवक आचार्य चौक से भट्टड़ों के चौक की ओर जाने वाली नाइयों की गली स्थित अग्रवाल देवचंद भवन का निवासी है।। फिलहाल घटनास्थल पर आईजी, एसपी पहुंचे है।

https://www.youtube.com/watch?v=v3SyuAyBcgE

 

 

Join Whatsapp