Gold Silver

बीकानेर- बड़ी लापरवाही, अस्पताल की मोर्चरी से नवजात का शव ले गया कुत्ता

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के हनुमानगढ़ में लापरवहीं का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक अस्पताल की मोर्चरी से स्वान एक नवजात के शव को उठाकर ले गया। मामले की जानकारी के बाद प्रशासन सहित अस्पताल में हड़कंप मच गया। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले की जांच कराने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई का बाद कही है।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल में गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था। जहां उसकी डिलीवरी की गईद्ध इस दौरान नवजात की मौत के बाद उसके शव को अस्पताल प्रशासन ने उसे मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान अस्पताल की लापरवाही सामने आई और मोर्चरी के अंदर से कुत्ता वहां से नवजात के शव को उठाकर ले गया। उधर मामले की जानकारी प्रशासन को लगने के बाद अस्पाल में हड़कंप मच गया। उधर इस लापरवाही मामले को लेकर अस्पताल ने रटा-रटाया जवाब देते हुए मामले में जांच कराने और दोषियों के विरुध कार्रवाई कराने के लिए कहा है। कलक्टर जाकिर हुसैन ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच कराने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने मामले में दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Join Whatsapp 26