Gold Silver

बीकानेर : चिंगारी से जला आशियाना, गरीब का सारा सामान जल कर हुआ राख, देखें तस्वीरें..

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। मानव मन को झकझोरने वाला ऐसा ही हादसा रविवार शाम तहसील के गांव ऊपनी में हुआ। रविवार शाम गांव के मध्य केशुदास स्वामी के झौंपडें में रविवार शाम छह बजे चुल्हे की चिंगारी से आग लग गई एवं केशुदास का पुरा आशियाना इस आग की भेंट चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केशुदास स्वामी तो बीकानेर में मजदुरी का कार्य करता है एवं उसकी पत्नी झौंपडेनुमा घर में रहती है। रविवार शाम को खाना बनाने के बाद चुल्हा बुझा कर घर का कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर गई। लेकिन चुल्हा पुरी तरह से नहीं बुझा था व उसके निकली चिंगारी के कारण झोंपडें ने आग पकड़ ली। हालांकी आबादी के मध्य स्थित होने के कारण बडी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए एवं आग पर काबु पाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबु ही रही एवं पुरा झोंपडा एवं घर का समस्त सामान जला कर खाख करने के बाद ही शांत हुई। आग के कारण झोंपडें में रखे 7400 रुपए नकद, 6 क्वींटल गेंहू, कपडे, बिस्तर, बर्तन, गहने आदि गृहस्थी का समस्त सामान जल कर खाख हो गया। ग्रामीणों ने इस संबध में प्रशासन को सुचना देकर मुआवजे की मांग की है।

Join Whatsapp 26