
बीकानेर से बड़ी खबर- पूर्व सरपंच प्रतिनिधि का मर्डर!






– पांचू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में स्थित बिरमसर गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बनवारी लाल की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पांचू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहदेसर मगरा से कोलायत जाने वाली रोड पर बाइक पर सवार नकाबपोशों ने सरपंच प्रतिनिधि बनवारी लाल के साथ लूट कर फिर जान से मारने की नियत से वार किया। जिससे बनवारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में बनवारीलाल को पीबीएम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोप है कि नकाबपोशों ने बनवारीलाल को नशीला पदार्थ पिलाकर 5.57 लाख की लूट भी की थी। इस मामले को लेकर पांचू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


