
मुंबई में धारा 144, रैली पर लगाई रोक, राजस्थान में गहलोत बोले-रैली से कोरोना फैलने का खतरा नहीं






मुंबई में धारा 144 ओमिक्रॉन के मामलों को गंभीरता से लेते हुए लिया फैसला, मुंबई में रैली, धरने प्रदर्शन पर भी लगाई रोक.
कांग्रेस की रैली में भीड़ जुटने से कोरोना फैलने के खतरे से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ इनकार किया है। बंगाल चुनाव में रैलियों से कोरोना फैलने और अब कोरोना के खतरे के बीच रैली के बारे में पूछने पर गहलोत ने कहा कि उस वक्त में और आज में रात दिन का फर्क है। आज ऑक्सीजन की डिमांड है क्या, कोई वेंटिलेटर पर है क्या? उस वक्त हाहाकार मचा हुआ था। न ऑक्सीजन उपलब्ध थी, न दवाएं। लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे। आज वैसे हालात नहीं हैं। गहलोत ने कहा- तब प्रधानमंत्री को अंदाज ही नहीं था कि यह वैरिएंट बाद में डेल्टा कहलाएगा। भारत सरकार को यह पता नहीं था कि दूसरी लहर में इतना भयंकर कोरोना आ गया।


