अम्बेडकर सर्किल के पेट्रोल पर मारपीट का खुलासा ने जाना सच,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

अम्बेडकर सर्किल के पेट्रोल पर मारपीट का खुलासा ने जाना सच,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत मामूली कहासुनी को लेकर एक पेट्रोल पंप पर बवाल मच गया। जिसके चलते पेट्रोल भरवाने आएं 15 वर्षीय बालक व उनके परिजनों ने पेट्रोल पंप के कार्मिकों के साथ मारपीट की। जिससे तीन कार्मिकों को चोटें भी आई है। खुलासा की पड़ताल में यह सच सामने आया। जानकारी के अनुसार अम्बेडकर चौराहे पर स्थित चांडक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आएं एक बालक ने पेट्रोल भरने में देरी को लेकर पेट्रोलपंपकर्मी के साथ बोलचाल कर ली। जिसके बाद काफी देर तक बहसबाजी होती रही। इस दौरान उस बालक ने पेट्रोल भरने वाले के साथ धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। हालांकि वहां मौजूद अन्य कार्मिकों और पेट्रोल भरवाने आएं अन्य लोगों ने बालक को समझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना और अपने परिजनों को फोन करके मौके पर बुला लिया। थोड़ी ही देर में बालक के पिता व मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और बातचीत करते करते मारपीट पर उतारू हो गये। वहां मौजूद भीड़ में कई जनों ने पेट्रोल पंप संचालक व दो अन्य कार्मिकों के साथ मारपीट की। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोटगेट थाना पुलिस भी पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई। बाद में आपसी बातचीत के जरिये बात को खत्म किया गया।

अपने बचाव में बच्चे ने दी गलत जानकारी
उधर घटना के बाद मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों को अपने बचाव में बालक ने गलत जानकारी दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर खबरों का प्रकाशन भी हो गया। बाद में सीसीटीवी फुटेज ने सारी पोल खोली तो सच सामने आया।

https://www.youtube.com/watch?v=1avAdQbDetM

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |