
12 की मौत के बाद गठरियों में झुलसीं लाशें






राजस्थान के बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार को बस-ट्रेलर की जबर्दस्त भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई। भांडियावास गांव में संस्कार स्कूल के पास हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी। शव जोधपुर के दो अस्पतालों में लाए गए थे। लाशें इतनी बुरी तरीके से जली हैं कि पहचानना मुश्किल है। कौन से अंग के अवशेष किसके हैं, यह भी नहीं पता चल रहा। इन्हें कपड़े के गठरियों बांधकर रखा गया है। शव के अवशेषों को अंतिम संस्कार का इंतजार करना होगा। परिजनों के डीएनए की रिपोर्ट मिलने के बाद ही गठरियां उनकों सौंपी जाएगी। ताकि विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार हो सके।
परिवारों को समझाया शव देखने की हालत में नहीं
गुरुवार सुबह कुछ परिजन अपनों की तलाश में अस्पताल पहुंचे थे। वे एक बार शव को देखना चाहते थे। उन्हें समझाया गया कि शव देखने की स्थिति में नहीं हैं। उनके लगातार आग्रह करने के बाद मोर्च्यूरी तक ले जाया गया। वहां गठरियों को देख उनके आंसू निकल आए। बाद में उन्हें बाहर लाकर समझाया गया। फिर डीएनए सैंपल लिए गए। इन सैंपल की रिपोर्ट के बाद ही परिजनों को ये गठरियां सौंपी जाएंगी।


