राजस्थान में आज कोरोना के 59 केस - Khulasa Online राजस्थान में आज कोरोना के 59 केस - Khulasa Online

राजस्थान में आज कोरोना के 59 केस

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59 नए केस मिले हैं। टोंक जिले में साढ़े तीन महीने के अंतराल के बाद कोरोना की एंट्री हुई है। यहां सोमवार को 3 पॉजिटिव केस आए। टोंक के अलावा आज जयपुर, बीकानेर, अजमेर, गंगानगर समेत कुल 8 जिलों में मरीज मिले हैं। केस बढ़ने के साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 350 के पार हो गई। इधर, जयपुर में पिछले एक सप्ताह मे 167 केस रिपोर्ट हुए हैं।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट सबसे ज्यादा 43 मामले जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा बीकानेर, गंगानगर में 4-4, टोंक में 3, अजमेर में 2, कोटा, प्रतापगढ़ और सीकर में एक-एक मरीज मिला है। टोंक में आखिरी बार कोरोना का मरीज 14 सितम्बर को आया था और 29 सितंबर के बाद जिला कोरोना फ्री हो गया था। राजस्थान में अब तक कोरोना से 9 लाख 55,539 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 8,963 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 9 लाख 46,222 लोग रिकवर हो चुके हैं।

राजस्थान में एक्टिव केसों की स्थिति देखें तो अब इनकी संख्या बढ़कर 354 हो गई। सबसे ज्यादा 205 एक्टिव केस जयपुर में हैं। इसी तरह अजमेर में 25, बीकानेर 22, भीलवाड़ा में 14, जोधपुर, उदयपुर में 13-13, गंगानगर में 11 और प्रतापगढ़ में 10 हैं। वहीं, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, कोटा, पाली, सीकर, सिरोही और टोंक में 10 से कम एक्टिव केस हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26