
प्रदेश में शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ,बाडमेर में सबसे ज्यादा मतदान अब तक





जयपुर। प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के मतदान प्रक्रिया जारी है। शाम बजे तक आये आंकड़ों के अनुसार अब तक बाड़मेर- जैसलमेर में 73.20प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी क्रम में अजमेर 52.38 प्रतिशत, बांसवाड़ में 68.71, भीलवाड़ा में 54.67, जालोर- सिरोही में 57.75 प्रतिशत मतदान हुूआ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



