शिविर में 588 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, युवाओं-महिलाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

शिविर में 588 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, युवाओं-महिलाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में जामा मस्जिद परिसर में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी व ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं-महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में 588 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में विधायक ताराचंद सारस्वत, गोपाल सुथार, पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया, प्रधान केसराम गोदारा, हरि राम बान्ना, विमल भाटी, गोपाल राठी। ऐसकुमार सिंधी, आपने गांव सेवा समिति मनोज डागा, शूरवीर मोदी, शिव स्वामी, सीओ निकेतन पारीक, आशीष जाड़ीवाल, सोनू, हेतराम जाखड़, पार्षद भरत सुथार, पार्षद जगदीश गुजर, महेश राज्योंतिया, समाज सेवी सलीम बेहलिया, समाज सेवी इमरान राईन मौजूद रहे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |